Home Blog

पनकी पुलिस ने हत्या में फरार इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ पनकी थाना क्षेत्र के सरायमीता में 2022 सितंबर माह में हुई हत्या कर फरार चल रहा इनामी नामित अभियुक्त को पनकी नहर के पास पुलिस पूछताछ कर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जानकारी के अनुसार 20 सितंबर 2022 का इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के सरायमीता के पास गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या की गई थी जिसमें जांच के बाद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था । जबकि उसका साथी दीपक सिंह चंदेल (28) पुत्र उदय पाल सिंह चंदेल ग्राम बिरिया गढेवा थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात हाल पता किराए का मकान 453 बी ब्लॉक एम.आई.जी थाना पनकी कानपुर नगर हत्या में फरार चल रहा था ।जिस पर रूपये 15000 का इनाम घोषित किया गया है । कानपुर पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार नगर में चल रहे विशेष धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त पनकी निशांक शर्मा ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन पुल पनकी नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर व्यक्ति की गंभीरता से जांच की गई तो पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि मैं यहां अपने परिवार से मिलने के लिए खड़ा था उनके इंतजार में अभियुक्त जिस मोटरसाइकिल से आया था वह भी हत्या में प्रयोग की गई थी पनकी पुलिस द्वारा इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी पनकी विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी एम.आई.जी पनकी सुभाष चंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह, अनार सिंह,कांस्टेबल विनय कुमार पटेल, कुलदीप सिंह मौजूद रहे ।

राजेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम मैच मे सलमान के शतक से गांधी ग्राम विजय

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के सचिव आयुष अग्रवाल ने बताया की यह टूर्नामेंट स्वर्गीय राजेश अग्रवाल (पूर्व सचिव गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब व पूर्व कोषाध्यक्ष कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन) को समर्पित है,यह टूर्नामेंट गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया गया है कानपुर दक्षिण क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है।यह टूर्नामेंट दिवंगत राजेश अग्रवाल की स्मृति में एक श्रद्धांजलि है जो क्रिकेट के खेल को दिल से चाहते थे और कानपुर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में अहम योगदान अदा किया पीयूष अग्रवाल अध्यक्ष गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब ने बताया कि हमारे बीच बीसीसीआई अम्पायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य व आगामी आई.पी.एल लखनऊ के मैचों में भी अम्पेयरिंग करेगे वाले ए.पी. सिंह समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित है जिन्होंने अपने क्रिकेट गांधी ग्राम क्रिकेट से स्व राजेश अग्रवाल के मार्ग दर्शन मे शुरू किया इस टूर्नामेंट के महत्व का प्रमाण है।अनिल रावत ने बताया कि प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता आज से उक्त प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत बी डिवीजन की सुपीरियर स्प्रिट, कैण्ट लॉयन्स, बावे लालू जसराई, साउथ जिमखाना, बी०सी०ए०, कानपुर इगलेट, स्र्पोटिंग यूनियन एवं गांधीग्राम किकेट क्लब टीमें भाग ले रही हैं।रोमांचक मैच 6 अप्रैल को होने वाले फाइनल तक जारी रहेंगे। हम कुछ रोमांचक खेलों और एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद करते हैं।टूर्नामेंट के प्रथम मैच का उद्घाटन मुख्य आतिथि आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा किया गया इस अवसर के सी ए सचिव कौशल किशोर,आलोक गुप्ता,चंकी गुप्ता,दिनेश कटियार , पी एस नेगी,अब्दुल रहमान,राजेश सिंह,मो क़ासिम , जॉनी आदि लोग उपास्थि रहे।

जिलाधिकारी ने सरसैया घाट पर डी0एम0सी0ए0ई0 कमेटी की बैठक

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ जिलाधिकारी , राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डी0एम0सी0ए0ई0 कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद कानपुर नगर के समस्त 3614 पोलिंग स्टेशनों पर जनपद में चयनित 26478 दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने, तथा जनपद के समस्त बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधानुसार समस्त 3614 पॉलिंग स्टेशनों पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण किए जाने हेतु बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सक्षम ऐप
विकसित किया गया है।उक्त ऐप को सभी दिव्यांग मतदाता अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं मतदान के दिन मतदान केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सक्षम ऐप की जानकारी सभी दिव्यंगजनों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग जनों को सक्षम ऐप की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए।

SCPL में रहा धमाकेदार शनिवार- रन बरसे- जीते चार्जर्स, हीरोज़, योद्धास और ए टीम

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/ इस शनिवार SCPL में डीएवी ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में यूबीआई हीरोज़ ने अपने लिए करो या मरो वाले मुक़ाबले में एमओएम वैभव मिश्रा तथा बेस्ट बल्लेबाज़ आकिब के शानदार प्रदर्शन से जीत दर्ज की। 136 रनों का पीछा मात्र 15 ओवर में हीरोज़ की टीम द्वारा कर लिया गया। वैभव ने 53 तथा आकिब ने नाबाद 58 रन बनाए। चार विकेट लेने वाले श्वेत धवन बेस्ट गेंदबाज चुने गए। एमवीपी बॉब टाइटन्स के गौरव गाबा अपने 44 रनों के कारण चुने गए।दूसरे मैच में ए टीम ने एमओएम अंकुर त्यागी की आग उगलती गेंदबाज़ी के चलते उनके 5 विकेटों के दम पर बीयूपीजीबी किंग्स को परास्त किया। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीयूपीजीबी किंग्स 12 ओवर मे मात्र 63 रनों पर ताश के पत्तों की भांति बिखर गई। बाएँ हाथ के स्विंग गेंदबाज़ तथा कप्तान अक्षय आनंद को तीन विकेट लेने पर बेस्ट गेंदबाज़ तथा बीयूपीजीबी के तरुण को 26 रनों की पारी से बेस्ट बैट्समैन चुना गया।आकाश वर्मा बेस्ट फील्डर चुने गए।
दिन के अंतिम मैच में सप्रू मैदान में एमओएम दिव्यान्शु मिश्रा उर्फ डीएम के हरफनमौला प्रदर्शन से 61 रनों से योद्धास ने जीत दर्ज की।

आंवला के ग्राम विजय नगला धाम के महंत संदेश गिरी ने की पांच दिवसीय धूनी तपस्या प्रारंभ

0

अवधेश सिंह बरेली दैनिक अमर स्तंभ

आंवला बरेली: तहसील आंवला के गांव विजय नगला धाम में स्थापित गुरु गोरखनाथ जी के दरबार में महंत संदेश गिरी ने 5 दिवसीय धूनी तपस्या प्रारंभ की है। महंत संदेश गिरी ने तपस्या प्रारंभ करने से पहले बाबा योगी विजय देवनाथ जी महाराज से आशीर्वाद लिया। उनके तपस्या प्रारंभ करने के समय दरबार में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। तपस्या पर बैठते ही जय गुरुदेव का उद्घोष गूंज उठा। तपस्या के समय उनके आसपास बड़े-बड़े पांच अग्निकुंड प्रज्वालित हो रहे हैं। उनके बीच बैठकर महंत संदेश गिरी तपस्या कर रहे हैं।जो लगातार 5 दिन तक चलेगी। बातचीत के दौरान महंत संदेश गिरी ने बताया कि यह आश्रम काफी पुराना है। यहां पर उनके पूर्वज मायागिरी ने भी तपस्या और सेवा की थी और आज उन्हीं के आशीर्वाद से वह धाम पर सेवा करते चले आ रहे हैं। आज उन्होंने अपने गुरु के आशीर्वाद से यह तपस्या प्रारंभ की है और आगे बाबा की कृपा रहेगी तो और भी तपस्या की जाएंगी।इसके अलावा उन्होंने बताया कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है व दुख मुसीबत दूर होते हैं। इस अवसर पर बाबा के दरबार में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु व अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरु योगी विजय देवनाथ जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया व कार्यक्रम में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।

पत्रकारों के साथ मारपीट के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर 28 मार्च (अमर स्तम्भ) /
भारत की एकमात्र पत्रकार हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब ने विगत दिनों दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्यवाही में पत्रकार साथियों के साथ हुई अभद्रता व मारपीट की निंदा करते हुए माननीय राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन दिया।

बताते चलें बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की व मारपीट करने की घटना की गई थी जिसकी सूचना पूरे देश में आग की तरह फैलने के बाद देश के सभी पत्रकार साथियों ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों द्वारा किए गए इस कृत्य की निंदा करना शुरू कर दिया था। वही आईरा प्रेस क्लब ने भी इस घटना का संज्ञान लेकर एक ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को भेजा है । जिसमे दिल्ली की घटना के साथ-साथ बरेली जिलाधिकारी के द्वारा पत्रकारों पर की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र भी किया गया।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देते हुए आईरा प्रेस क्लब के कानपुर जिला अध्यक्ष एसपी विनायक ने बताया कि उनकी संस्था सदैव ही पत्रकार हितों के लिए कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा सम्मानित पत्रकारों के साथ जो कृत्य किया गया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है । वही इस घटना पर आईरा प्रेस क्लब के जिला महामंत्री जहीर खान ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य दिल्ली पुलिस की मानसिकता को दर्शाता है । दिल्ली पुलिस के उच्चतम पद पर बैठे पुलिस अधिकारियों को तुरंत ही घटना का संज्ञान लेकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कठौर कार्यवाही करनी चाहिए ।

दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए अमानवीय कृत्य का विरोध करते हुए आईरा प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिला अधिकारी को देकर अपना विरोध जताया गया ।
पत्रकार हितों के लिए कार्य करने वाली एक मात्र संस्था आईरा प्रेस क्लब जिसको हम ऑल इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन (आईरा )के नाम से जानते हैं। जो समय समय पर पत्रकारों की आवाज बनकर पत्रकार हित की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ने का कार्य करती है। बीते दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए आमानवीय व्यवहार से समस्त पत्रकार जगत में दिल्ली पुलिस के लिए आक्रोश दिखा । दिल्ली पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए इस निंदनीय कार्य का आईरा प्रेस क्लब ने विरोध करते हुए राष्ट्रपति को एक संबोधित ज्ञापन कानपुर जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया । इस दौरान आईरा प्रेस क्लब ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि आईरा प्रेस क्लब कभी भी पत्रकारों के साथ इस तरह के अमानवीय कृत्य बर्दाश्त नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा ।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने किया थाना कल्यानपुर का अर्दली रूम

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
पुलिस उपयुक्त पश्चिम विजय ढूल ने बुधवार को थाना कल्यानपुर के विवेचको का अर्दली रूम किया। अर्दली रूम के दौरान सभी के पास मौजूद विवेचनाओं की समीक्षा की कुछ विवेचको की लंबित विवेचना की समीक्षा की तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानों पर आइजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस उपायुक्त ने सभी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय विवेचना पूरे करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वांछित अभियुक्तों व वारंटियो गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, भूमि सम्बन्धित विवादों का समाधान, रात्रि में चौराहों तिराहे चेकिंग करके अपराधियों पर रोक लगाने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर मौजूद रहे।

ऑपरेशन त्रिनेत्र के फेज-02 की हुई शुरुआत ,दि पनेशिया मल्टीसुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने 10 चौराहे गोद लेकर की पहल

0

• ऑपरेशन त्रिनेत्र के फेज-01 में कुल 160 चौराहों को लिया गया गोद।

• दि पनेशिया मल्टीसुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने त्रिनेत्र एम्बैसडर बन कर 10 चौराहों को लिया गोद

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
कानपुर शहर के नागरिकों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा शहर के सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुडकर महत्वपूर्ण चौराहों/तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी कैमरों के स्थापन में सहयोग करने की अपील की गई थी । इसी क्रम में आज दि पनेशिया मल्टीसुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने सामाजिक जिम्मेवारी के तहत अपने स्मार्ट शहर को अधिक सुरक्षित शहर बनाने के लिए अपने हाथ आगे बढाएं हैं। इस हेतु आज दिनांक 28.03.2024 को ऑपरेशन त्रिनेत्र के फेज-02 में दि पनेशिया मल्टीसुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के एमडी डा0 विकास शुक्ला द्वारा पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिष्टाचार भेंट की गई एवं अपने हास्पिटल की तरफ से 10 चौराहों को गोद लेकर ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत कैमरों के स्थापन हेतु सहमति पत्र प्रदान किया गया है।
पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा इस अवसर पर त्रिनेत्र एम्बैसडर डा0 विकास शुक्ला की प्रशंसा करते हुए पुलिस एवं नगर निगम की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके सहयोग से निश्चित तौर पर कानपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं आशान्वित हूं कि शहर के अन्य सम्भ्रांत व अच्छे नागरिक आगे बढ़कर इसी प्रकार त्रिनेत्र एम्बैसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान देकर पुलिस प्रशासन के हाथ मजबूत करेंगे।

विराज फाउंडेशन ने पक्षी परिंडा अभियान का किया शुभारंभ

0

जयपुर- विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति “पक्षी परिंडा अभियान” के तहत भगत सिंह सर्किल पर शिक्षामित्र सांवरमल शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व में पदाधिकारीयो ने 11 परिंडे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। नगर अध्यक्ष डॉ सीताराम कुमावत ने बताया कि विराज फाउंडेशन हर वर्ष 151 परिंडे लगाता है इस वर्ष भी पदाधिकारीयो ने परिंडे लगाकर उसकी रखरखाव की जिम्मेदारी ली इस दौरान प्रदेश संरक्षक कृपाशंकर शर्मा, प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश रीडर, प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, चोमू तहसील अध्यक्ष सुनीता शर्मा, बनवारी लाल देवंदा, डॉ ज्ञानेंद्र शर्मा, गोविंद भिंडा, रमेश पारीक आदि लोग उपस्थित थे।

सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव चौकी के समीप दो दिन से तड़प रही है गाय,

0

अवधेश सिंह दैनिक अमर स्तंभ

सिरौली/आंवला:-प्रदेश सरकार में गोवंशीय पशुओ की सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसके बाद भी निचले स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है कुछ ऐसा ही मामला सिरौली के बड़ागांव चौकी के पास से सामने आया है

क्षेत्र में आवारा गोवंश सड़कों के किनारे घायल अवस्था में मिल जाएंगे और कुछ तो ऐसे हैं जो दो-तीन दिन से मौत के लिए तड़प रहे हैं मगर कोई देखने वाला नहीं है ऐसा ही मामला बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने एक गाय दो दिन से पड़ी हुई है जिसकी थोड़ी-थोड़ी सांस चल रही है और बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने सड़क किनारे गाय पड़ी देख लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और इंटरनेट पर वायरल कर दी । बड़ागांव पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गाय जिंदगी मौत की सांस ले रही हैं फिर भी जिम्मेदार देखने तक नहीं पहुंचे और ना ही उपचार के लिए कोई व्यवस्था की गई।
बड़ागांव ग्राम प्रधान पुत्र अनिल कुमार ने बताया की बड़ागांव पुलिस चौकी के सामने गुलड़िया रकबा आता है और हमें कोई सूचना देगा तभी तो पता चलेगा और यह तो पुलिस को देखना चाहिए कि उनके चौकी के सामने गाय पड़ी है 2 दिन से उन्होंने किसी चिकित्सा अधिकारी को सूचना क्यों नहीं की
डॉ संजय वर्मा का कहना है कि हमारे पास बड़ा गांव चौकी से सूचना मिली थी हमने दवाइयां दे दी है गाय को उठाने का काम वीडियो और ग्राम प्रधान का है

होली पर 108 वी बार किया रक्तदान।

0

जयपुर- समर्पण वेलफेयर फाउण्डेशन से जुड़े युवाओं के प्रेरणास्रोत नरेंद्र सिंह राठौड़ ने मानव सेवा के लिए होली पर्व के दिन विजय अरोड़ा व अपने साथियों के साथ रंगों से खेलने से ज्यादा अपने कर्तव्य को महत्व देते हुए आपातकालिन स्थिती कैंसर से पीड़ित मरीज की जीवन रक्षा हेतु रक्तदान कर उस परिवार की खुशियों को बनाए रखने का कार्य किया हैं, होली के दिन फलोदी से आई कैंसर से पीड़ित महिला को प्लेटलेट्स दे कर न केवल इंसानियत की मिसाल पेश की बल्कि भाईचारे व खुशियों भरें त्योहार होली पर खेले जाने वाले रंगों की अलग ही छटा बिखेरते हुए समाजिक कर्तव्य को पुर्ण किया।नरेंद्र सिंह राठौड़ ने 108 बार रक्त दान कर चुके है।फाउंडेशन के सी भाटी ने बताया कि नरेंद्र सिंह राठौड़ ने अब तक 50 बार होल ब्लड, 52 बार एसडीपी तथा 6 बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं।

Breaking News