तालबेहट ललितपुर ब्यूरेा (अमर स्तम्भ)। पूराकलां थाना क्षेत्र के ग्राम उगरपुर, भैंसनबारा, चुरावनी, हंसा कलां आदि ग्रामों में कच्ची व देशी शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। जिनके विरूद्व शिकायत मिलने पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी टीम ने अभियान चलाते हुए कच्ची शराब बरामद करते हुए अडडे पर तोडफोड की कार्रवाही की। आबकारी निरीक्षक रमेश चन्द्र विद्यार्थी ने हमराहों की टीम के साथ गुरूवार की शाम पूराकलां क्षेत्र के चिङ्क्षहंत अवैध शराब के अडडे उगरपुर, हंसारकलां में कबूतरा डेरो पर अभियान चलाया। जिसमें आबकारी टीम ने शराब की भटिटयां नष्ट करते हुए करीब 1 हजार लीटर लहन नष्ट किया। इसके साथ ही 45 लीटर शराब बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।