मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन 9 से 11 मई तक किया गया

गरियाबंद , मारवाड़ी युवा जागृति मंच की 27 महिलाओं ने श्रीमति रचना जैन की अध्यक्षता एवं श्रीमति संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में समाज के साथ मिलकर किया यह सफल आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में खरियार रोड में किया गया था। जिसमे जिले के भी लाभार्थियों को इसका लाभ मिला, यह शिविर पूर्णता निःशुल्क था जिसमें दिव्यांगों को इलाज, रहना, खाना-पीना सभी मुफ्त में आयोजक समिति द्वारा किया गया था ।
जिले से 8 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया,इस शिविर में कुल 90 लोगों को कृत्रिम हाथ पैर लगाया गया,जिसमें से 9 लोगों के रोबोटिक हाथ भी लगाये गये , अब यह दिव्यांग भाई बहन 3 से 4 किलो तक का वजन अपने कृत्रिम हाथ से आसानी से उठा पाएंगे ।
इस शिविर में जिसमे ग्राम खट्टी निवासी 10 वर्षीय बालक कान्हा हल्बा का रोबोटिक हाथ लगाया गया- दिव्यांग कान्हा के हाथों में रोबोटिक हाथ लगते ही उसके चेहरे में खुशी की लहर आ गई और अपने रोबोटिक हाथो से सेल्फी खींचा जिसको देखकर उसके पिता के आंखो में खुशी के आंसू छलक आये ,
जिले से लोगों के आने जाने के लिए निःशुल्क गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें सभी मरीज एवं उनके परिवार को भेजा गया , सभी दिव्यांगो ने जो कई महीनों वर्षों के बाद अपने पैरो पर खड़ा होने के कारण शिविर के आयोजकों के सेवा भाव को नमन किया. जिले से इस शिविर को सफल बनाने में विकास पारख,हरीश भाई ठक्कर,अंकित जैन,भीम निषाद एवं छूरा से मनोज पटेल का विशेष योगदान रहा ।
जिले से पारस कुबेर प्रसाद दुबे उम्र 39 वर्ष ग्राम पारागांव, घनश्याम पुनाराम देवांगन उम्र 53 वर्ष ग्राम पीपरछेड़ी, वीरेंद्र चुम्मन लाल साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम नवागांव, कान्हा गिरधर हल्बा उम्र 10 वर्ष ग्राम खट्टी पांडुका ( रोबोटिक हाथ) मोहन झरियार यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम छुरा, अमृत समारू निषाद उम्र-53 वर्ष चोरभट्टी छूरा,जैनंद जामधर गोंड उम्र 25 वर्ष ग्राम मुडहीपानी ,शिव कुमार प्राणसिंग सेन उम्र 58 वर्ष ग्राम खैरझिटी लाभान्वित हुए ।

Hot Topics

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं।

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं। रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ *परसादपुर व...

साहित्य हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है // पूनम अग्रवाल की कलम से पूनम बताती हैं कि

लगभग 28 साल पहले "मेरी सहेली " नामक पत्रिका में एक कहानी पढ़ी थी । न तो कहानी का नाम याद है , न...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,

टैगोर गली वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,,,,,,, बताते चलें कि...

Related Articles

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं।

मीठे पानी की मांग को लेकर संसदीय चुनाव बहिष्कार ,मीठा पानी नहीं तो वोट नहीं। रवेन्द्र जादौन दैनिक अमर स्तम्भ *परसादपुर व...

साहित्य हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है // पूनम अग्रवाल की कलम से पूनम बताती हैं कि

लगभग 28 साल पहले "मेरी सहेली " नामक पत्रिका में एक कहानी पढ़ी थी । न तो कहानी का नाम याद है , न...

लक्ष्य अमर टैगोर संवाददाता वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,

टैगोर गली वार्ड नंबर 6 न्यू शिव नगर में गली निर्माण का कार्य दो सप्ताह से लटका है अधर में,,,,,,, बताते चलें कि...