Home Blog Page 137

श्री रामजन्मभूमि अयोध्या के पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा पहुँची न्याय पंचायत अड़गाव पासा खेडा

0

मो.फारुक संवाददाता।

पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ)श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा पुरवा से प्राचीन हनुमान मंदिर न्याय पंचायत अड़गाव पासा खेडा में पूजन कर मन्दिर से कलशों को छ ग्राम सभाओं में अक्षत यात्रा के साथ वितरित किए गए पूजन में छः ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे , वही अयोध्या से आए कलश को संत व क्षेत्रीय रामभक्त जयश्री राम का जयघोष करते चल रहे थे।जगह जगह अक्षत कलश यात्रा की पूजा और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

रविवार को पुरवा से पूजित अक्षत कलश यात्रा जो सीधे न्याय पंचायत अड़गाव पासा खेडा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कालशो का पूजन कर सभी छ: ग्राम सभा को कलश दिए गए वही पासा खेडा ग्राम में ग्रामवासियों ने गाजे बाजे के साथ अक्षत सभी घरों में दिए गए । इसका उद्देश्य श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है।आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पीएम मोदी की उपस्थिति में की जायेगी।जिसमें शामिल होने और श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के लिए पूजित अक्षत कलश रथ यात्रा रविवार को पुरवा से आशीष,आशीष जी,सुभाष, कलश लेकर आए , जहां पासा खेडा में सुरेश साहू, राजकुमार गौतम,मुन्ना बाबू सोनी, राजकुमार विमल,हरिकृष्ण शुक्ल,मनोज उर्फ पप्पू सहगल, सुरेश सिंह कलश लेकर हनुमान मंदिर मे पहुंचे और पूजन कर यात्रा गांव में निकाली गई उसके। बाद जय श्री राम जयघोष कर समापन किया गया। 22 जनवरी को श्रद्धालु मंदिरों मे पूजा पाठ हवन और भंडारा करे।जगह जगह यात्रा का भक्तिमय माहौल में स्वागत कर पुष्पवर्षा भी हो,दीप जलाए । अक्षत पूजन यात्रा में पण्डित द्विवेदी जी, शिवाकांत तिवारी ने किया कार्यक्रम में राजकुमार चौधरी, सन्त प्रसाद,सौरभ शर्मा,कुसमा रानी, प्रधान गदोरवा,उपस्थित रहे

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को 1000 कम्बल,10 ट्राई साइकिल,10 व्हीलचेयर,12 जोड़ी वैशाखी व अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण

0

दिव्यांगों व गरीब वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य:- एमआर पाशा

भोपाल सिंह
बुढ़नपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा नूरपुर- स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में कम्बल ,ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर वैशाखी व अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा, गरीब मजदूरों को 1000 कम्बल एवं दिव्यांगों को 10 व्हीलचेयर,10 ट्राई साइकिल,12 जोड़ी वैशाखी अन्य उपकरण का वितरण का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा, लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन,सी ओ धामपुर सरवन सिंह, थाना प्रभारी स्योहारा धर्मेन्द्र सिंह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा,जीएम अवध शुगर मिल स्योहारा से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, खंड विकास अधिकारी राम कुमार ,पूर्व चेयरमैन स्योहारा अख्तर जलील, राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा, आवरण अग्रवाल द्वारा दिव्यांगों, वृद्ध, विधवाओं, मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को 1000 कम्बल, 10 व्हीलचेयर,10 ट्राई साईकिल,12 जोड़ी वैशाखी व अन्य उपकरण को इनके हाथों वितरण की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम व पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा है कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं। तथा उन्होंने कहा कि जब भी मेरे पास आते हैं तो दिव्यांगों की समस्या को लेकर आते हैं अपने निजी कार्य से नहीं आते हैं।
भाजपा विधायक धामपुर लोकप्रिय अशोक कुमार राणा धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी से एमआर पाशा जी के पिता जी से 32 साल पुराने संबंध हैं। और मेरे भी जब से संबंध चले आ रहे हैं। मैं इनको अपना परिवार की तरह मानता हूं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं। डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमारे पास के लिए हर वक्त तैयार हूं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि पाशा मेरा छोटा भाई है। मै संगठन के लिए हर वक्त तैयार हू। अवध शुगर मिल से गन्ना उपाध्यक्ष बलवंत सिंह व गन्ना अधिशासी उपाध्यक्ष अशोक मित्तल ने भी कहा कि एमआर पाशा द्वारा निशुल्क कार्यक्रम बहुत ही अच्छा देखने को मिला हम उनके कार्य की सराहना करते हैं। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है। यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। सी ओ धामपुर सरवन सिंह ने कहा कि पाशा साहब द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। राज्य प्रशिक्षक ईशांत शर्मा व आवरण अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा सराहनीय है।राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा 1000 कम्बल, 10 व्हीलचेयर,10 ट्राई साइकिल,12 जोड़ी वैशाखी अन्य उपकरण दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब मजदूर को वितरित की गई है। और हम करते रहेंगे। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी व अरवाज अंसारी द्वारा किया गया। संचालन का कार्यक्रम बहुत शानदार द्वारा किया गया।इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी,मंडल प्रभारी नसीम अहमद, अमरोहा जिला अध्यक्ष आसिफ रजा,अमरोहा जिला प्रभारी नवाब अली आदि मौजूद रहे।

भाकियू की सभा हुई पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई

0

ब्यूरोचीफ दैनिक अमर स्तंभ हाथरस
सुभाष यादव
आज दिनांक 7/1/24 को कस्बा दादो में भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जिसमें अनेकों किसानों को सदस्य बनाया और संगठन विस्तार करते हुए तहसील अतरौली उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव निवासी नगला परसी को बनाया गया है और ब्लॉक अध्यक्ष बिजौली में जयप्रकाश यादव निवासी भमोरी को अध्यक्ष बनाया गया है
इस दौरान साथ रहे जिला अध्यक्ष कासगंज कृष्ण यादव जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव तहसील अध्यक्ष जगदीश यादव ब्लॉक अध्यक्ष अकराबाद मंगल सिंह यादव ब्लॉक छर्रा सुभाष चन्द्र यादव नरेश सिंह योगेन्द्र यादव दिनेश सिंह यादव धीरेन्द्र सिंह यादव सीमा यादव सतीश कुमार शीलेंद्र सिंह यादव विजय सिंह रवेन्द्र सिंह अनेक सिंह यादव व अन्य साथी गण उपस्थित रहे

एडीजीसी धर्मेंद्र पाल सिंह,गरीबों असहायों के मसीहा

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद टीम लगातार भीषण ठंड में रात में सड़कों पर उतर कर गरीब,असहायों व जरुतमन्दों तक पहुच कर कंबल बाँट रही है। वही ऐसी ठंड में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के कंबल जरुतमन्दों को ठंड से राहत पहुचाने का काम कर रहे है, बतादे की परिषद के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र पाल सिंह,कोर कमेटी मेंबर अमित राजपूत,जिला प्रभारी विनय वर्मा जिला स्वास्थ्य प्रभारी डॉ नितेश सिंह ने रात्रि में पनकी मंदिर,विजय नगर चौराहा,नमक फैक्ट्री चौराहा,रावतपुर समेत शहर भर में देररात तक घूम-घूम कर सड़क किनारें व रिक्शों पर सो रहे गरीब,असहाय व जरुतमन्दों को कंबल ओढ़ाकर और साथ ही बिस्कुट देकर उनका हालचाल लिया,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद टीम समय-समय पर जनहितार्थ कार्य करती रहती और जरुतमन्दों की मदद के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है,परिषद के संरक्षक एडीजीसी/वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र पाल सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए बताया की हमारी टीम का प्रयास है की ठंड से किसी गरीब असहाय की जान नही जाए और इसी मंशा के साथ हमारी टीम रात में शहर भर में सड़कों पर उतर कर जगह-जगह घूम कर गरीब,जरुतमन्दों को दे रही हैं,साथ ही एडीजीसी/संरक्षक धर्मेंद्र पाल सिंह ने अपील करते हुए कहा की हम सभी के घर मे कुछ ऐसे वस्त्र होते है तो जब हम घर से बाहर निकले तो घर से निकलें तो गर्म वस्त्रों को कार या बाइक में रख ले और रास्ते मे जो गरीब जरुतमन्द मिले उसे देदे हमारा एक प्रयास किसी गरीब जरुतमन्द को ठंड से बचा सकता है।

भिटौलीनगला में अन्नपूर्णा राशन दुकान का, निर्माण रुकवाने पर 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज।

0

ब्यूरो रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी बरेली

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली।। तहसील मीरगंज के ग्राम भिटौलीनगला की लेखपाल ने 12 लोगों के विरुद्ध गांव में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान का निर्माण कार्य स्वार्थवश रुकवाने का आरोप लगाते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
लेखपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भिटौलीनगला में निर्माणाधीन राजकीय अन्नपूर्णा राशन दुकान के निर्माण कार्य को राजवीर देव चमरकलां शाहजहांपुर और भिटौली नगला के जोगराज, भगवानदास, सुरेश, राजपाल, अमर सिंह, नन्नुकी, अनेकपाल, नन्हें सिंह, प्रेमपाल, राम आसरे, ऊदल निजी स्वार्थवश तरह-तरह के अड़ंगे डालकर लगातार बाधित कर रहे हैं। समझाने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। महिला लेखपाल की तहरीर पर सभी 12 नामजद आरोपियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आईपीसी की धारा 147 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्रकरण की विवेचना एसआई बनवारीलाल को सौंपी गई है।

विदाई पार्टी में जमकर झूमे छात्र व छात्राएं, चेहरे पर खुशी, आंखों में दिखा विदाई का दर्द

0

अवधेश सिंह ब्यूरो चीफ बरेली मंडल दैनिक अमर स्तंभ

बहेड़ी, बरेली _ तहसील बहेड़ी क्षेत्र के गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विदाई की गई। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन प्रस्तुतियां कराई गई।
महाविद्यालय के कृषि संकाय के समन्वयक डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया ।साथ ही उन्हें उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) हरिकेश सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आने वाली परीक्षाओं में धैर्य लगन और मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वही एग्रोनॉमी विभाग के डॉक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे छात्र व छात्राओं ने बीएससी कृषि को उत्तीर्ण किया है। खुशी के साथ-साथ यह घड़ी दुख की भी है। आज हमसे हमारे प्यारे बच्चे जुदा हो रहे हैं। वही विदाई समारोह में बच्चों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गई। बच्चों की आंखें नम होते देख सभी भावुक हो उठे। वही इकबाल अंसारी, दिव्यांशु मिश्रा, आदित्य सिंह, संचित पटेल, अनुज गंगवार, तान्या शर्मा, समरीन, आदिल बेग, प्रियांशी गंगवार आदि ने कहा कि विभाग अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर सर व डॉक्टर राकेश सर जैसे अध्यापक बहुत कम देखने को मिलते हैं ।एग्रीकल्चर विभाग के सभी अध्यापक बहुत ही उच्च व्यवहार के धनी व्यक्ति हैं। जो अपने कार्य का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं। आवश्यकता पड़ने पर वह रविवार के दिन भी महाविद्यालय में आकर काम करते हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात उनके लिए साथ खड़े रहते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हरिकेश सिंह, कृषि विभाग अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार, डॉ राकेश शर्मा, मुनीष वर्मा, राजवीर शर्मा, डॉक्टर प्रशंसा सिंह सहित कॉलेज के अन्य कर्मचारी व अध्यापक मौजूद रहे।

भाकियू शंकर गुट के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने दिया ज्ञापन जन समस्याओं को लेकर

0

अवधेश सिंह ( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ

आंवला बरेली,, आंवला तहसील दिवस पर भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ो की संख्या में किसानों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कृषि विभाग के द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसानों को सुविधा और योजना नहीं मिलने का आरोप लगाया दूसरा रवि की फसल तैयार खड़ी है और गोवशो की वजह से किसान परेशान है और रात में सर्दियों से रखवाली करने को मजबूर हैं इसके अलावा बंदरों की समस्याओं को लेकर भी अवगत कराया गया है उन्होंने बताया कि चक मार्ग को लेकर भी काफी समस्याएं आती हैं उसका समाधान आवश्यक है इफको के निकट सड़क किनारे खड़ी कटीले पेड़ ब घास को लेकर कहा कि सफाई कराई जाए जिस कारण हादसों की संभावना बनी रहती है ज्ञापन सौंपने बालों में प्रताप सिंह ,पूरनलाल, राजाराम ,हंसराज समेत तमाम किसान मौजूद रहे

तहसील दिवस में पहुंचे एडीएम 115 शिकायतों में से 8 का मौके पर निस्तारण

0

अवधेश सिंह( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ

आंवला। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।जिसमें लगातार सूचना आ रही थी कि इस बार जिलाधिकारी बरेली द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी जाएंगी। लेकिन फरियादियों के चेहरे पर उस समय मायूसी दिखाई दी ज़ब संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नहीं पहुंचे। एडीएम संतोष बहादुर ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र व गुणवत्ता पूर्वक किया जाए। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज के तहसील दिवस में कुल 115 शिकायतें आईं।जिसमें राजस्व 38,पुलिस 35, विकास 26,समाज कल्याण 6 व अन्य 10 शिकायत रही। जिनमें से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एडीएम संतोष बहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह,एसपी ग्रामीण मुकेश चंद मिश्रा,उप जिलाधिकारी आंवला गोविंद मौर्य,तहसीलदार अर्चि गुप्ता सीओ आंवला , कोतवाल आंवला , थाना अलीगंज अजय कुमार, थाना सिरौली,थाना भमोरा ,थाना बिशारतगंज के साथ-साथ तहसील के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*बरेली मे पत्रकार हितो को लेकर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन ने नया साल के महीने में आंवला तहसील में हुई अहम बैठक

0

अवधेश सिंह( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ

बरेली ,, द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव के निर्देशन पर प्रदेश महासचिव अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक
बरेली की तहसील आंवला में पत्रकार कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमे प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने पत्रकारो को एकजुट रहने,व पत्रकार हितो को लेकर अहम मुद्दों पर बात की
रोहित वर्मा मंडल सूचना मंत्री ने पत्रकारो को हमेशा एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहने को कहा,
साथ ही मंडल महासचिव राजेश यादव ने विचार व्यक्त किए की बरेली मंडल ब जिला कार्यकारिणी ब तहसील कार्यकारिणी को बिना एक दूसरे के भेदभाव के रहने को कहा.

नवनियुक्त आंवला तहसील अध्यक्ष आलोक शर्मा ने कहा कि मैं द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन में तन मन से पत्रकारों के हितों में कार्य करता रहूंगा

बैठक मे आंवला तहसील के स्थानीय पत्रकारो ने भी अहम भूमिका निभाई,
बैठक मे
प्रदेश महासचिव अवधेश यादव, ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार
तहसील आंवला के कार्यकारिणी में आलोक शर्मा को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया व तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन दिवाकर, अनिकेत को तहसील सचिव, मनोनीत किया गया ब अन्य को पदाधिकारी बनाया गया
जिसमें मौजूद रहे
प्रदेश महासचिव अवधेश यादव, रोहित वर्मा मंडल सूचना मंत्री, राजेश यादव मंडल महासचिव , सचिन शर्मा जिला महासचिव,
आदि लोग उपस्थित रहे…

पत्रकार हितो को लेकर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन ने नया साल के महीने में आंवला तहसील में हुई अहम बैठक

0

अवधेश सिंह( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ

बरेली ,, द जर्नलिस्ट एसोसिएशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी यादव के निर्देशन पर प्रदेश महासचिव अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक
बरेली की तहसील आंवला में पत्रकार कार्यालय पर मासिक बैठक को आयोजित की गई, जिसमे प्रदेश महासचिव अवधेश यादव ने पत्रकारो को एकजुट रहने,व पत्रकार हितो को लेकर अहम मुद्दों पर बात की
रोहित वर्मा मंडल सूचना मंत्री ने पत्रकारो को हमेशा एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहने को कहा,
साथ ही राजेश यादव मंडल महासचिव ने कहा कि हमारी टीम बरेली मंडल ब जिला कार्यकारिणी ब तहसील कार्यकारिणी को बिना एक दूसरे के भेदभाव के रहने को कहा.
बैठक मे आंवला तहसील के स्थानीय पत्रकारो ने भी अहम भूमिका निभाई,
बैठक मे
प्रदेश महासचिव अवधेश यादव, ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार
तहसील आंवला के कार्यकारिणी में आलोक शर्मा को तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया व तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन दिवाकर को मनोनीत किया गया ब अन्य को भी पदाधिकारी बनाया गया
जिसमें मौजूद रहे
प्रदेश महासचिव अवधेश यादव, रोहित वर्मा मंडल सूचना मंत्री, राजेश यादव मंडल महासचिव सचिव, सचिन शर्मा जिला महासचिव,
आदि लोग उपस्थित रहे…

Breaking News