Home Blog Page 3

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, दो हिस्ट्री शीटर अभियुक्त कर रहे थे फैक्ट्री का संचालन,इटावा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल

0

इमरान खान
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तम्भ)
ऊसराहार थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 02 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद जिसमे इनके कब्जे से 11 निर्मित, 02 अर्ध निर्मित अवैध तंमचे, 01 अधिया रायफल, 02 देशी रायफल, 02 अर्धनिर्मित अधिया 12 बोर, 09 जिन्दा कारतूस एवं शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
आगामी लोकसभा के दृष्टिगत थाना ऊसराहार पुलिस टीम भरतिया अण्डर पास से संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी तभी आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खाली पडे खंडहर के पीछे अवैध तमंचे बना रहे है एवं पुराने तमंचों की मरम्मत कर रहे हैं। पुलिस टीमों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये 02 व्यक्तियों को कुदरैल के गोल चक्कर से गडरियान की मडैया ग्राम को जाने वाले रास्ते पर खण्डहर के पास से समय करीब 21:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया
दोनो गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. सरवेन्द्र यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 38 वर्ष
2.ललित उर्फ चिरैया पुत्र विश्राम सिंह निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र करीब 28 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्तगण अभ्यस्त किस्म के अंतर्जनपदीय अपराधी/हिस्ट्रीशीटर(HS. NO-82A, HS. NO -12B) है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी लूट, हत्या, अपहरण जैसे आपराधिक कृत्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऊसरहार पुलिस टीम को 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया ….

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा 2 गंभीर घायल 1 की मौके पर मौत

0

इमरान खान
इटावा (अमर स्तंभ)
जनपद इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है मामला। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर चैनल संख्या 118 व 119 के बीच हुआ भीषण एक्सीडेंट लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़े,कार में सवार थे तीन लोग कार में सवार पति-पत्नी और पुत्री में, 52 वर्षीय पत्नी की हुई मौके पर मौत, पुत्री और उसके पिता हुए गंभीर रूप से घायल।कार चला रहे लखनऊ निवासी प्रभीत कुमार इंश्योरेंस कंपनी में है वरिष्ठ अधिकारी, लखनऊ से अपने परिवार सहित जा रहे थे आगरा।घायल प्रभीत कुमार ने बताया कि अचानक नींद आ जाने के कारण आगे जा रहे ट्रक में हमारी कार घुसती चली गई और हमको पता ही नहीं चला,कार सवार लखनऊ के रहने वाले थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के बाद तीनों लोगों को हाईवे एंबुलेंस से सैफई पीजीआई भभेजा वही
हाईवे पर पड़े क्षतिग्रस्त कर को भी हटवा दिया गया है और आवा खबर को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।

पनकी में दर्ज यह मुकदमा खत्म नहीं किया जाएगा तो चुनाव के बाद बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी: अमिताभ बाजपेई

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
जिस प्रकार से बजरंगबली बाबा ने रावण का अहंकार तोड़ा था। उस प्रकार से अधिकारियों का अहंकार तोड़ने के लिए आशीर्वाद पनकी दरबार में लिया। पनकी थाने में दर्ज मुकदमे की गिरफ्तारी देने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर में जाकर दर्शन किए उसके पश्चात दंडवत करते हुए पनकी थाने की ओर बढ़े तो प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुरोध किया कि मांगपत्र हमें सौंप दें।अधिकारियों से मांग की गई कि अर्मापुर में हुई मूल घटना के दौरान डीसीपी विजय ढुल एवं सम्राट विकास के बीच हुई झड़प का मूल वीडियो जारी किया जाए। वीडियो अवलोकन के पश्चात किसकी गलती है यह सुनिश्चित किया जाए। सपा नेताओं के ऊपर पार्टी, धर्म एवं जाति के आधार पर मुकदमे कायम किए गए हैं उन्हें समाप्त किया जाए।पनकी में दर्ज यह मुकदमा खत्म नहीं किया जाएगा तो चुनाव के बाद बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

औघड़ आश्रम में कन्या पूजन धूमधाम से मनाया गया

0

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)

कानपुर के औघड़ आश्रम में महिलाओं ने कन्याओं के चरण धोकर आसन पर बिठाया इसके बाद कन्याओं को प्रसाद वितरण किया गया मौके पर कानपुर देहात की अनुसूचित मोर्चा कोषाध्यक्ष भाजपा नेत्री पूनम आर्य ने पानी बोतल मिष्ठान देकर कन्याओं को खिलाया। मौके पर संघ शाखा के प्रमुख टी.बी सिंह ने महाप्रभु का गुणगान का वर्णन किया। इस दौरान के.के गुप्ता, अमित कुमार (महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा कानपुर देहात) नरेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम समापन के बाद अबकी बार 400 पार पर विचार विमर्श और जनता के साथ किस तरह से अधिक से अधिक जुड़ सकते हैं बात की गई।साथ ही भाजपा नेत्री पूनम आर्य ने कहा सरकार बनने पर घर से नंगे पैर आकर आश्रम में दर्शन करेंगी। यह भी कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान मिल रहा महिलाएं अपने कामकाज में व्यस्तता के बाद भी मोदी योगी की प्रशंसा कर रही हैं। समय के साथ बदलाव जरूरी है पहले से अच्छा बदलाव बीजेपी सरकार में हुआ है।

औघड़ आश्रम में कन्या पूजन धूमधाम से मनाया गया

0

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)

कानपुर के औघड़ आश्रम में महिलाओं ने कन्याओं के चरण धोकर आसन पर बिठाया इसके बाद कन्याओं को प्रसाद वितरण किया गया मौके पर कानपुर देहात की अनुसूचित मोर्चा कोषाध्यक्ष भाजपा नेत्री पूनम आर्य ने पानी बोतल मिष्ठान देकर कन्याओं को खिलाया। मौके पर संघ शाखा के प्रमुख टी.बी सिंह ने महाप्रभु का गुणगान का वर्णन किया। इस दौरान के.के गुप्ता, अमित कुमार (महामंत्री भारतीय जनता अनुसूचित मोर्चा कानपुर देहात) नरेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम समापन के बाद अबकी बार 400 पार पर विचार विमर्श और जनता के साथ किस तरह से अधिक से अधिक जुड़ सकते हैं बात की गई।साथ ही भाजपा नेत्री पूनम आर्य ने कहा सरकार बनने पर घर से नंगे पैर आकर आश्रम में दर्शन करेंगी। यह भी कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान मिल रहा महिलाएं अपने कामकाज में व्यस्तता के बाद भी मोदी योगी की प्रशंसा कर रही हैं। समय के साथ बदलाव जरूरी है पहले से अच्छा बदलाव बीजेपी सरकार में हुआ है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कल 11.45 बजे आएंगे टीकमगढ़

0

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ़ | लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के बीच 23 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा टीकमगढ़ आएंगे। शहर के राजेंद्र पार्क में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 11.05 बजे वह टीकमगढ़ के लिए रवाना होंगे। 11.35 बजे वह टीकमगढ़ पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे और 11.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

ओपीएम इंटर कॉलेज फुलेश की छात्रा अंशिका ने दसवीं कक्षा मे आजमगढ जनपद मे किया सतवां स्थान प्राप्त

0

विवेकानंद पांडेय की रिपोर्ट
दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज की कक्षा दस की छात्रा अंशिका सोनी पुत्री राम जी ने युपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 575 अंक 95’83% अंक हासिल कर आजमगढ़ जनपद के टाप टेन में सातवा स्थान दर्ज किया। वही विद्यालय की अंशिका चित्रवंशी पुत्री उमाशंकर ने 569 अंक 94,83% अंक हासिल कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं पर विद्यालय के आशुतोष सिंह पुत्र संजय सिंह ने 548 अंक 91’33% अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र ने विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के घर-घर जाकर परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर उन्हे मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पंडित कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री 26 अप्रैल चिरमिरी मे…..

0

छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी क्षेत्र में पंडित कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम ) 26 अप्रैल को चिरमिरी में आगमन होने जा रहा है जहां आज सांगत भवन चिरमिरी में बैठक रखी वही कथा आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक दिवसीय राम कथा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व जनपद पंचायत रेणुका सिंह जिला योग आयोग अध्यक्ष सुश्री बिनती अग्रवाल व प्रदेश समिति सदस्य स्वाति साहू व अन्य लोग उपस्थित रहे।

उपकार केसरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि खास रिपोर्ट

सीएचसी कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग का अवैध क्लिनिक पर छापा

0

एसीएमओ डॉ.यू बी सिंह के नेतृत्व में हो रही बड़ी कार्यवाही झोलाछापो को नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय किया जा रहा तलब

मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर नगर (अमर स्तंभ)
/ जहां उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार जिला चिकित्सालय अस्पतालों को चेतावनी दे रहें हैं।उसी क्रम में कानपुर नगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू. बी.सिंह के नेतृत्व में कल्याणपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला भौती व सचेंडी एरिया जहा पर चल रही अवैध क्लिनिक पर स्वास्थय विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके पर कई अवैध एंटी बायोटिक दवाइयां पाई गई बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहीं थीं ये क्लीनिक। नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय जवाब तलब किया साथ ही तीन दिन के अंदर संतोषजनक जवाब न देने पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जल्द की जाएगी। जो कि एसीएमओ डॉक्टर यू बी सिंह के द्वारा बताया गया।

महाकाव्य कालीन भारत इतिहास राजनीति कला एवं संस्कृति पर दो द्विवसीय कार्यक्रम का आयोजन

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
आज दिनांक 19. 4.2024 को महिला महाविद्यालय के सभागार में इतिहास विभाग द्वारा द्विदीवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (19 एवं 20 अप्रैल 2024) का आयोजन किया गया जिसका विषय “महाकाव्य कालीन भारत :इतिहास ,राजनीति ,कला एवं संस्कृति” है कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य व समस्त अतिथि गणों के कर कमल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया ।अतिथियों का स्वागत करते हुए दयानंद शिक्षण संस्थान की संरक्षिका श्रीमती कुमकुम स्वरूप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे महाकाव्य में महिला एवं पुरुष के समान स्थान की बात की गई है परंतु आज स्त्रियां हाशिए पर है ।अतः आज हमें पुनः महाकाव्य कालीन विचारों को आत्मसात करके समाज को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता है। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी ने महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए प्रगति आख्या प्रस्तुत की ।संगोष्ठी की सयोजिका प्रोफेसर ममता गंगवार ने विषय परिवर्तन करते हुए महाकाव्य के इतिहास विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया साथ ही महाकाव्य कालीन संस्कृति ,आर्थिक सामाजिक दशा तथा धार्मिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला मुख्य अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने संगोष्ठी के विषय को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि महाकाव्य कालीन संस्कृति के आदर्शों को हमें अपनाने की माहिती आवश्यकता है ।
तत्पश्चात संगोष्ठी प्रोसिडिंग (पुस्तक के रूप में) के साथ-साथ प्रोफेसर ममता गंगवार , डॉ.मीरा त्रिपाठी, डॉक्टर अनामिका वर्मा ,प्रोफेसर पुष्पा यादव, डॉ रश्मि सिंह, द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया ।
अतिथि व्याख्यान देते हुए श्री संजय मिश्रा (राष्ट्रीय सह संयोजक सचिव, इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली) ने कहा कि हमारे महाकाव्य हमें एक संतुष्ट जीवन जीने का तरीका सिखाते हैं ।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर बी .के .श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग ,डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ,मध्य प्रदेश) ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में समाज में राजनीति सत्ता लोलुप हो गई है रामायण जैसे महाकाव्य में इतिहास राजनीति और यथार्थवाद का उत्कृष्ट उदाहरण है जिसमें निर्मल राजनीति के स्पष्ट दर्शन होते हैं ।आज समाज को अपने महाकाव्य से सीख लेने की आवश्यकता है
विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा (संयोजक बोर्ड ऑफ स्टडीज सी.एस.जे.एम .विश्वविद्यालय कानपुर) ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे महाकाव्य में गीता अत्यंत सरल और सरस श्लोक के माध्यम से हमें तनाव रहित जीवन जीने की कला सिखाती है ।
विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर राजेश कुमार नायक (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग ,जे.पी.एन .विश्वविद्यालय छपरा बिहार) ने कहा कि मानव द्वारा अनुभव किए गए दो महानतम महाकाव्य रामायण और महाभारत है जिसमें भागवत गीता भी शामिल है यह हमें सामाजिक ,पारिवारिक, नैतिक ,प्रशासनिक और आध्यात्मिक पहलुओं पर अपना मूल्यवान संदेश देते हैं ।
विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर अश्विनी कुमार दुबे (अध्यक्ष राजनीति एवं लोक प्रशासन विभाग, डॉक्टर एस मिश्रा (पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ) ने अपने वक्तव्य में कहा कि रामायण जैसे महाकाव्य जीवन के उत्तम आदर्श को प्रस्तुत करते हैं आज आवश्यकता है अपने जीवन में इस महाकाव्य के आदर्शों को अपनाकर चारित्रिक उन्नयन किया जाए
अध्यक्ष भाषण प्रोफेसर कुमार रत्नम (अपर निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ग्वालियर) द्वारा दिया गया उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अपने महाकाव्य से सीख लेनी चाहिए क्योंकि महाकाव्य में पर्यावरण को भी विशेष महत्व दिया गया है रामायण में राम राज्य के आदर्शों के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण के समस्त तत्वों का समावेश है
प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्ष डॉक्टर नेहा कपूर (एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग हिंदू कॉलेज नई दिल्ली) तथा विशिष्ट वक्ता डॉ रत्नाथू मिश्रा (असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर) रही ।
द्वितीय तकनीकी सत्र में अध्यक्ष प्रोफेसर पुष्पा यादव (भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष संस्कृत विभाग महिला महाविद्यालय कानपुर )तथा विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर प्रीति बागवानी (संस्कृत विभाग तिलक महाविद्यालय औरैया )रही दोनों तकनीकी सत्र में लगभग 60 शोध पत्र विभिन्न शोधार्थियों द्वारा पढ़े गए मंच संचालन प्रोफेसर नीता मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनामिका वर्मा द्वारा किया गया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर कल्पना श्रीवास्तव ,प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव ,प्रोफेसर संगीता शितानी ,प्रोफेसर नीता मिश्रा ,प्रोफेसर वंदना शर्मा ,प्रोफेसर मनीष शुक्ला ,प्रोफेसर रश्मि चतुर्वेदी,प्रोफेसर प्रज्ञा श्रीवास्तव ,डॉ प्रीति द्विवेदी ,डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर सभा यूनुस ,सहित समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।

Breaking News